जींद: पराली जलाने पर किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पर मामला दर्ज
जींद, 11 नवंबर (हि.स.)। गांव शादीपुर में किसान छात्र एकता संगठन द्वारा सरकार के नियमों के खिलाफ पराली जलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृषि विभाग के अधिकारी बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि आरोपी ने अपने खेत में नौ नवंबर को पराली जलाई। आरोपी ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पराली जला कर प्रदूषण फैलाने का काम किया है। वहीं इस मामले में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि जब तक किसानों के साथ अन्याय होता रहेगा उनका संगठन इसी तरह आंदोलन करता रहेगा। किसानों को सरकार द्वारा खाद के साथ दवाई थोपी जाती है। नकली खाद किसानों को देकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। आज तक प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नही लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।