कैथल: शार्ट सर्किट से पराली के ढेर में लगी आग, तूड़ी के कूप जलकर खाक
किसानों से खरीद कर खेत में गट्ठर बनाकर रखी हुई थी पाली
कैथल, 17 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह पुंडरी के खेतों में गांठे बनाकर रखी गई पराली के ढेर में आग लग गई। आग के कारण साथ में बने तूड़ी के दो कूप भी जलकर खाक हो गए। जिनमें 46 ट्राली यानी 400 क्विंटल तुड़ी भी जल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पराली मलिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौका पर पहुंचकर आग बुझाई। दोपहर तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास करता रहा। मलिक को बहुत देर बाद आग लगने का पता चल सका। पूंडरी निवासी बलबीर सैनी पुत्र लखमी चंद ने बताया कि उसने 24 एकड़ की पराली खरीद कर अपने खेत में गांठे बनाकर रखी हुई थी। जिन्हें उसने बेचने के लिए आगे भेजना था। शुक्रवार सुबह उसे पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण पराली में आग लग गई है। पराली के साथ ही तूड़ी के दो कूप बने हुए थे जो जल गए।
उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है। कैथल के फायर ब्रिगेड प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कैथल रोड पर एक खेतों में पराली के ढेर पर भयानक आग लग गई। इस आग के लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर ही पहुंच गए थे। पराली की आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।