खरखौदा को गोहाना में मिलाने के विरोध में संघर्ष तेज़, गांव-गांव कमेटियां बनेंगी

WhatsApp Channel Join Now
खरखौदा को गोहाना में मिलाने के विरोध में संघर्ष तेज़, गांव-गांव कमेटियां बनेंगी


-संघर्ष

समिति की बैठक में बनी रणनीति, मुख्यमंत्री के स्पष्टीकरण तक जारी रहेगा आंदोलन

सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा को प्रस्तावित गोहाना जिले में शामिल किए जाने की संभावित योजना

के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट

हाउस में मास्टर राजेंद्र सिंह दहिया खांडा की अध्यक्षता में खरखौदा संघर्ष कमेटी की

एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आंदोलन को तेज़ करने की रणनीति पर चर्चा हुई और अब

तक किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ आगे की योजना तैयार की गई। सर्वसम्मति से लिए

गए निर्णयों के तहत अब हर गाँव में आंदोलन की कमेटी गठित की जाएगी। इसके साथ ही एक

बड़े हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर संगठन को और मजबूत किया जाएगा। संघर्ष समिति ने

स्पष्ट किया कि जब तक मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर स्पष्ट बयान नहीं देते, तब तक आंदोलन

जारी रहेगा। समिति का कहना है कि खरखौदा को गोहाना जिले में मिलाना किसी भी सूरत में

मंजूर नहीं किया जाएगा। बैठक में हंसराज राणा, विकेश दहिया, रोहताश नेताजी, नरेंद्र

सेहरी, विकास सोहटी, इंद्रजीत सोहटी, रणबीर छीनौली, राजे सिसाना, रमेश सिसाना, पृथी

सिंह झरोठ, सिकंदर मटिंडू सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story