हिसार: अग्रोहा धाम में 30 करोड़ की लागत से दो संग्रहालयों का स्ट्रक्चर कंप्लीट: बजरंग गर्ग

हिसार: अग्रोहा धाम में 30 करोड़ की लागत से दो संग्रहालयों का स्ट्रक्चर कंप्लीट: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अग्रोहा धाम में 30 करोड़ की लागत से दो संग्रहालयों का स्ट्रक्चर कंप्लीट: बजरंग गर्ग


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से रात दिन विकास कार्य हो रहे हैं। धाम में 30 करोड़ की लागत से दो संग्रहालयों का स्ट्रक्चर कंप्लीट हो चुका है और इसके साथ-साथ अनेक निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण का काम जारी है। वे शनिवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के अवसर पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारा व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में महल, जो टीले के रूप में बदल चुका है, की खुदाई का काम 10 दिन के अंदर-अंदर शुरू करने की बात कही थी, मगर छह महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक टीले की खुदाई का काम शुरू नहीं हुआ है। सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की नगरी अग्रोहा में टीले की खुदाई का काम तुरंत शुरू करवाना चाहिए और अग्रोहा को विकसित करने के लिए उसका मास्टर प्लान बनाकर उसका काम भी शुरू करना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के कोने-कोने से लाखों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। जनता की आस्था अग्रोहा धाम के साथ जुड़ी हुई है, मगर अग्रोहा में सरकार की तरफ से विकास कार्य न होने से वैश्य समाज व जनता में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अग्रोहा में कोई भी सरकारी प्रोजेक्ट नहीं आए जबकि देश व प्रदेश का उद्योगपति अग्रोहा को विकसित करने के लिए उद्योग लगाने के लिए तैयार है, परंतु सरकार की तरफ से सुविधा न मिलने से व्यापारी अग्रोहा में उद्योग लगाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार अग्रोहा में उद्योग लगाने के लिए मूलभुत सुविधाएं देगी, उसी दिन से ही व्यापारी अग्रोहा में उद्योग लगाकर अग्रोहा के विकास में अपना पूरा योगदान देने को तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story