हिसार: ब्राह्मण समाज विधानसभा चुनाव में मजबूती से मांग रहा अपना हक : अनिल शर्मा सातरोडिय़ा
बरवाला हलके से ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को चुनावी उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग
हिसार, 21 अगस्त (हि.स.)। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने कहा है कि ब्राह्मण समाज इस बार चुप बैठने वाला नहीं है क्योंकि ब्राह्मण समाज ने हमेशा पार्टी की तरफ से उतारे गए किसी भी समाज के उम्मीदवार का भरपूर साथ व सहयोग किया है। पार्टी ने आज तक कभी भी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को अपनी तरफ से चुनावी उम्मीदवार घोषित नहीं किया जो कि ब्राह्मण समाज की अनदेखी है जिसे इस बार ब्राह्मण समाज सहन नहीं करेगा।
अनिल शर्मा ने बुधवार को कहा भाजपा द्वारा बार-बार ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणियों से समाज के लोग काफी आहत हैं व उनमें काफी रोष है और ब्राह्मण समाज का कांग्रेस पार्टी की ओर झुकाव है। बरवाला हलके में ब्राह्मण वोट का प्रतिशत भी काफी है। यदि कांग्रेस पार्टी बरवाला से ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारती है तो पार्टी की बरवाला से जीत निश्चित है। अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अपील की कि वे इस बार विधानसभा हलका बरवाला से ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को अपनी तरफ से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित करें ताकि वह आने वाले समय में बरवाला हलके की जनता के लिए सामाजिक कार्य करते हुए जनता की सेवा कर सकें। अनिल शर्मा सातरोडिय़ा पिछले काफी समय से बरवाला हलके में सक्रिय हैं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।