कैथल: मार्केट फ़ीस के नए नोटिफिकेशन के विरोध में सब्जी मंडी रही बंद
नई मार्केट फ़ीस नोटिफिकेशन में बदलाव नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
कैथल, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मार्केट फीस में 40 प्रतिशत फीस में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को कैथल में सब्जी मंडी के आढ़तियों ने हड़ताल रखी। हड़ताल के कारण सब्जी मंडी में सब्जियों तथा फलों की कोई खरीद-बिक्री नहीं हो पाई। इससे सब्जी उत्पादक किसानों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आढ़तियों का कहना है कि अगर सरकार ने बढ़ी फीस को वापस नहीं लिया तो लाइसेंस सरेंडर करना उनकी मजबूरी होगी।
कैथल सब्जी मंडी प्रधान वीरेंद्र सतीजा ने बताया कि सरकार की नई मार्केट फीस नीति के विरोध में आज सांकेतिक हड़ताल के रूप में हरियाणा की सभी 114 मंडियां बैंद की गई है जिनमें रेहेड़ी-फड़ी वाले भी उनके साथ में उनके साथ दे रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो हरियाणा की सभी मंडिया अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देगी जिसमें रेहड़ी फड़ी वाले भी उनके साथ हड़ताल कर रगे हैं। सब्ज़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र सतीजा ने कहा साल 2014 से 2020 तक कोई मार्केट फीस नहीं थी। वर्ष 2020 में सरकार ने आढ़तियों से एक फीसदी मार्केट फीस तथा एक फीसदी हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के लिए लेना तय किया था। उस समय कोरोना का हवाला दिया गया था।
अब सरकार ने एक अक्टूबर से मार्केट फीस में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है। कैथल सब्जी मंडी प्रधान वीरेंद्र सतीजा ने बताया कि सरकार की नई मार्केट फीस नीति के विरोध में बुधवार को सांकेतिक हड़ताल के रूप में हरियाणा की सभी 114 मंडियां बैंद की गई हैं। जिनमें रेहेड़ी-फड़ी वाले भी उनके साथ में उनके साथ दे रहे हैं। अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो हरियाणा की सभी मंडिया अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दे़गी। गौर तलब है कि शहर की सब्जी मंडियों से प्रतिदिन सरकार को 40 से 50 हजार रुपए मार्केट फीस के रूप में मिलते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।