सोनीपत पुलिस ने की ऑपरेशन हॉटस्पॉट पर समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत पुलिस ने की ऑपरेशन हॉटस्पॉट पर समीक्षा बैठक


सोनीपत, 6 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी

जोन सोनीपत के पुलिस उपायुक्त कुशल सिंह ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन को और प्रभावी

बनाने के लिए शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों

और चौकी इंचार्जों ने भाग लिया। पुलिस उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण,

नाकाबंदी, नियमित गश्त, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और हॉटस्पॉट क्षेत्रों की कॉम्बिग

की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने

अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी टीमें त्वरित

और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करें। लंबित मामलों के निपटान में तेजी लाने और विशेष

निगरानी को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ऑपरेशन के तहत

क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा रात गश्त को मजबूत किया

जाए।

किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी

टीमों को आपसी समन्वय बढ़ाने और जनता के साथ संवाद को मजबूत करने के निर्देश भी दिए,

ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर की जा सके। इस समीक्षा बैठक में सहायक

पुलिस आयुक्त जीत सिंह, अमित धनखड़ और गीता फौगाट उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story