जींद : लोकसभा मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

जींद : लोकसभा मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
WhatsApp Channel Join Now
जींद : लोकसभा मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू


जींद, 29 मई (हि.स.)। जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना प्रक्रिया संपन्न करवाने को लेकर वोटों की गिनती के संपन्न होने तक मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा बुधवार को जारी आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना के लिए स्टॉग रूम बनाएं गए हैं।

विधानसभा 34 जुलाना रेसलिंग हॉल अर्जुन स्टेडियम, 35 सफीदों बैडमिंटन हाल अर्जुन स्टेडियम, 36 जींद मल्टीपर्पज हाल अर्जुन स्टेडियम, 37 उचाना कलां प्रियदर्शनी महिला कॉलेज जींद व 38 नरवाना बृजमोहन सिंगला मेमोरियल हाल हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के विभिन्न कमरों में स्थित किए गए हैं। यहां पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है। उन्होंने मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान यहां पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व किसी प्रकार का जलसा व जुलूस करने पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति निर्धारित दायरे के अंदर लाठी, जेली, भाला, फरसा या तेजधार हथियार नहीं ले जा सकता है। किसी भी प्रकार की असमाजिक या गैर कानूनी गतिविधि करने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेशों की उल्लंघना करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story