फरीदाबाद : कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई : ओपी नरवाल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई : ओपी नरवाल


फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के नेतृत्व में शहर में भारी पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार व पुलिस उपायुक्त यातायात उषा के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आश्वस्त करना और वहीं अपराधियों मे भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह फ्लैग मार्च का काफिला पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21 सी से चलकर सेक्टर-21 डी, भगतसिंह चौक, नीलम चौक, बाटा पुल, हाडवेयर चौक, सोहना टी-पॉईंट, बल्लबगढ़ पुल, अम्बेडकर चौक, उंचा गांव चुंगी,चंदावली पुल बाईपास रोड, सेक्टर-3 बाईपास रोड, सेक्टर-8 बाईपास रोड, सेक्टर-12 पर समापन हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही स्टेटिक सुरवीलेंस टीम और फ्लाईंग स्क्वायड टीम को भी चेक किया गया व स्टाफ को शराब तस्करी, अवैध नगदी के आवागमन व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं/पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story