हिसार: मतणगना में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
चुनाव ड्यूटी की मानदेय राशि जून माह के अंत तक उपलब्ध करवाने के निर्देश
मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल आयोजित, दिए आवश्यक निर्देश
हिसार, 30 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया ने मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। मतगणना के दौरान कर्मी निष्पक्ष दिखाई भी दें, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ही न हो। वे गुरुवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी की मानदेय राशि जून माह के अंत सभी कर्मियों के बैंक खाते में उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानदेय राशि को लेकर तुरंत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसमें किसी प्रकार की देरी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मतगणना टीमों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मतगणना केंद्रों के अंदर पेन, पेंसिल, कॉपी व मोबाइल फोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। सभी आवश्यक सामान मतगणना केंद्रों के अंदर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार तथा उनके एजेंटों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्रों के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतगणना केंद्र तुरंत स्थापित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मतगणना को लेकर तमाम आवश्यक साजो सामान मतगणना केंद्रों के अंदर उपलब्ध हो।
प्रदेश में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई गई वैब कास्टिंग की सुविधा
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह व्यवस्था मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सपन्न करवाने में काफी कारगर साबित हुई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वैब कास्टिंग के जरिये निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न करवाने को लेकर भी तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी मतगणना केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और मतगणना प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना कर्मियों की प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी प्रकार 3 जून को ही मतगणना कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा और 3 जून को ही जीजेयू के सभागार में सायं 3 बजे अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।