हिसार: पराली जलाने वाले खेत मालिकों पर होगी सख्त कार्रवाई: मकसूद अहमद
एसपी ने पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व सभी चौकी इंचार्जों को दिए निर्देश
हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। सरकारी आदेशों की अवहेलना कर जिले में धान की पराली जलाने वाले वालों के खिलाफ पुलिस विभाग अब सख्त कार्रवाई करेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने शनिवार को बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जिला के सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर अपने-अपने इलाके के खेतों पर पूरी नजर रखें और जो भी सरकारी आदेशो की अवहेलना कर पराली जलाते हुए मिले उस खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि शनिवार को नारनौंद थाना पुलिस ने पराली जलाने वाले पांच किसानों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए खेत मालिक पुलिस व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि रेड जोन एरिया में पुलिस की टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन गांवों पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त भी सभी एसडीएम, पुलिस, पर्यावरण और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यावरण को बचाने के लिए निर्देश दें चुके है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार धान की पराली को खेतों में मिलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, खाद कम डालनी पड़ती है और मित्र कीटों की संख्या बढ़ने से फसल पर कीटों का आक्रमण भी कम हो जाता है। इसलिए पराली को जलाने के बजाय उसे खेत में जोतकर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।