हिसार : बेलदारों पर जानलेवा हमला करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई : अशोक श्योकंद
कर्मचारियों ने धरना देकर की नारेबाजी
हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन ने फील्ड कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर कार्यकारी अभियंता हिसार के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल शिकारपुर ने की।
धरना का संचालन करते हुए सुनील कंवारी ने साेमवार काे धरने पर बताया कि 20 जुलाई को पनिहारी माइनर पर कपिल, प्रदीप व संदीप बेलदार गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग माइनर से पानी की चोरी कर रहे थे। तीनों बेलदारों ने पानी की चोरी रोकने की कोशिश की तो पानी चोरी करने वाले लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच किया व तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने तीनों बेलदारों को जान से मारने की कोशिश की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली।
उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए यूनियन ने अधीक्षक अभियंता से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा रात की ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी व पुलिस बल मुहैया करवाया जाए, अन्यथा यूनियन आंदोलन करने मजबूर होगी।
धरना को नरेश गौतम, अभयराम फौजी, सुनील फुलिया, श्रीकांत, जगसीर खेदड़, सुरेन्द्र भ्याण, रमेश शर्मा, संदीप पुनिया, ओमप्रकाश, सतीश दनौदा, दीपक शर्मा, राजेश माहिर, नरेन्द्र पाल, दीपक मेहरा, सुरेंद्र फौजी व कुलदीप बैनिवाल आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।