नूंह पुलिस ने अवैध खनन रोकने के बंद करवाए अवैध रास्ते

WhatsApp Channel Join Now
नूंह पुलिस ने अवैध खनन रोकने के बंद करवाए अवैध रास्ते


नूंह, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना प्रबंधक पिनंगवा के नेतृत्व में वन विभाग के सहयोग से गांव झिमरावट स्थित पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सभी रास्तों को जेसीबी मशीन की मदद से काटकर अवरुद्ध किया गया।

पहाड़ों में पत्थर चोरी के लिए जिन रास्तों से ट्रैक्टरों की आवाजाही हो रही थी, उन्हें चिन्हित कर पूरी तरह बंद किया गया है, ताकि भविष्य में अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके। नूंह जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । खनन विभाग के सहयोग से लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है । इससे पहले 13 जनवरी को भी माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था, जिस पर नियमानुसार चालान किया गया था । इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए पिनंगवा थाना प्रभारी निखिल के नेतृत्व में अवैध खनन के लिए प्रयोग किए जा रहे रास्तों को जेसीबी मशीन से अवरुद्ध किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story