हिसार: आजाद नगर में आनन-फानन में ठीक करवाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स: सोमबीर श्योराण

हिसार: आजाद नगर में आनन-फानन में ठीक करवाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स: सोमबीर श्योराण
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आजाद नगर में आनन-फानन में ठीक करवाई जा रही स्ट्रीट लाइट्स: सोमबीर श्योराण


स्ट्रीट लाइट बदलने के नाम पर की जा रही खानापूर्ति का आजाद नगर व्यापार मंडल ने जताया विरोध

हिसार, 19 मई (हि.स.)। आजाद नगर व्यापार मंडल ने आरोप लगाया है कि सरकार व प्रशासन द्वारा चुनावों को देखते हुए आजाद नगर में आनन-फानन में स्ट्रीट लाइट्स को ठीक किया जा रहा है। इससे पहले पिछले चार वर्षों तक इन स्ट्रीट लाइटों को देखने तक यहां कोई नहीं आया।

व्यापार मंडल प्रधान सोमबीर श्योराण व महासचिव जगदीश पूनिया ने रविवार को कहा है कि यह महज एक चुनावी स्टंट है। चार साल तक सरकार ने इस एरिया को संभाला तक नहीं। कभी आजाद नगर को नगर निगम ने अपना क्षेत्र माना ही नहीं और अब चुनाव सामने है तो दिखावे के लिए सिर्फ स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें भी न ही तो नियमों का पालन किया जा रहा है और महज खानापूर्ति की जा रही है। जिन पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है वे बिल्कुल कंडम हो चुके हैं। पोल को चेंज नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही डिवाइडर भी बिल्कुल टूटे हुए हैं।

व्यापार मंडल नेताओं ने कहा कि आजाद नगर व्यापार मंडल इसका पूर्ण विरोध करता है। अगर प्रशासन को स्ट्रीट लाइट्स का काम ही करवाना है तो नए स्ट्रीट लाइट पोल लगवाकर व नए डिवाइडर बनवाकर इस काम को सही ढंग से करवाए। पूरे शहर में बिजली के खंबों पर तिरंगा लाइट्स लगी हुई हैं शहर के बाकी हिस्सों की तरह यहां भी तिरंगा लाइटें लगाई जाएं। व्यापारी नेताओं ने कहा कि निगम प्रशासन आजाद नगर क्षेत्र से विकास के मामले में हमेशा भेदभाव करता आ रहा है। आजाद नगर हमेशा उपेक्षा का शिकार है। पूरे शहर की तरह इस क्षेत्र के लोगों को भी पूरी सुविधा दी जाएं।

आजाद नगर में 80 हजार की आबादी है, 400 से ज्यादा दुकानें हैं। 300 रेहडिय़ां लगती हैं और फिर भी पूरी आजाद नगर मार्केट अंधेरे में रहती है। कंडम पोल होने की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। स्ट्रीट लाइट बदलते समय कल एक कंडम पोल टूटने की वजह से सारे कैमरे की वायर भी टूट गई हैं और सभी कैमरे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को काम ही करवाना है तो इसे सही ढंग से करवाए। मार्केट के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह महला ने भी इसका विरोध जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story