कैथल: गांव में लगी स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे ही ले गए चोर
कैथल, 1 मई (हि.स.)। गांव माजरी के सरपंच ने गांव का अंधेरा दूर करने के लिए जो स्ट्रीट लाइट लगवाई थीं, वह चोरों को रास नहीं आईं। चोरों ने या तो स्ट्रीट लाइट तोड़ दी या उन्हें चुरा कर ले गए। कुछ यही हाल गांव में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का भी हुआ। इतना ही नहीं शरारती लोगों ने गांव की गलियों में लगाए गए रोड सेफ्टी मिरर भी तोड़ दिए। बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव माजरी के सरपंच सतनाम सिंह ने बताया कि रात को गांव का अंधेरा दूर करने के लिए उन्होंने गांव में 400 स्ट्रीट लाइट लगवाई थीं। गांव की हर गली के चौराहे पर 20 सीसीटीवी कैमरे और 26 रोड सेफ्टी शीशे भी लगवाए थे। यह सब उन्होंने गांव के लोगों की सुविधा के लिए किया था। जब 30 अप्रैल को उन्होंने गांव का दौरा किया तो देखा कि 85 स्ट्रीट लाइटों को या तो तोड़ दिया गया या चुरा लिया गया है। इसी तरह गांव में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी चोरी कर लिए गए।
गांव के चौराहे पर लगे 6 रोड सेफ्टी मिरर भी शरारती लोगों ने तोड़ दिए हैं। थाना गुहला के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।