सोनीपत में आवारा कुत्तों ने एक दर्जन बकरियों काे मारा
-नगर निगम
मेयर राजीव जैन ने लिया घटनास्थल का जायजा
सोनीपत, 3 मई (हि.स.)। सोनीपत के देवडू गांव में शुक्रवार की रात आवारा कुत्तों ने
आशाराम के घर में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक दर्जन बकरियों की मौत
हो गई, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार
की शिकायत दर्ज की। वहीं, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक
रिपोर्ट तैयार की, ताकि पीड़ित परिवार को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। नगर निगम के मेयर राजीव जैन, पार्षद मुकेश सैनी के साथ तुरंत
गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव
मदद का आश्वासन दिया। मेयर राजीव जैन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि
गांव में बढ़ते आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उन्हें पकड़ने
की कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

