जींद: ...दाता सिंह वाला बॉर्डर पर रही शांति, किसानाें ने लहराया सफेद झंडा
जींद, 15 फ़रवरी (हि.स.)। दातासिंह वाला बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर बैठे पंजाब के किसानों तथा हरियाणा के जवानों के बीच वीरवार को कोई भी तकरार देखने को नही मिली। पूरा दिन किसान शांति से बैठे रहे और जवानों ने भी उन पर केवल नजर रखी। ना तो कोई नारेबाजी हुई और न ही किसी तरह का कोई बल प्रयोग किया गया। गुरुवार को पंजाब की तरफ से भारी संख्या में महिलाएं दाता सिंह वाला बोर्डर पर पहुंची और आंदोलनरत किसानों के साथ बैठी।
गुरुद्वारा दातासिंहवाला, पीपलथा, पदार्थखेड़ा, धमतान साहिब से व खनौरी (पंजाब) के गुरुद्वारा से लंगर सेवा जारी रही। दातासिंह वाला बार्डर पर दिनभर शांति बनी रही। किसानों ने पंजाब की तरफ बार्डर पर शांति का प्रतीक सफेद झंडा को फहराए रखा। किसान संगठनों के नेताओं का आवागमन भी बार्डर पर लगा रहा। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बार्डर पर दिनभर शांति बने रहने पर राहत की सांस ली। दिल्ली कूच पर अड़े किसानों ने साफ कहा कि उन्हें अपने नेताओं के आदेशों का इंतजार है। आदेश मिलते ही वे हर हालात में बार्डर को पार कर दिल्ली कूच करेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि वे जिले से दिल्ली कूच का रास्ता नही देंगे। किसानों ने हाइवे पर पड़े आसू गैस के गोलों तथा प्लास्टिक गोलियों के खोल, खाली पड़ी बोतलों ईंटों तथा पत्थरों की साफ सफाई की। फोर्स ने निगरानी तो बनाए रखी लेकिन कोई कार्रवाई नही की। वीरवार को शांतिपूर्ण दिन के दौरान पुलिस के अधिकारी अपनी रणनीति बनाते रहे। पंजाब की तरफ किसान जत्थेदार अपनी रणनीति बनाते रहे। इस दौरान लंगर लगातार चलते रहे। दाता सिंह वाला बोर्डर पर किसानों तथा प्रशासन के आमने-सामने होने का दर्द किसानों में साफ झलकने को देखने को मिला।
जिन किसानों के खेत बॉर्डर के साथ लगते हैं, वो पूरी तरह से या तो पुलिस ने घेर रखे हैं या फिर किसान पीछे की तरफ भागने के लिए प्रयोग करते हैं। किसान अपनी फसल को संभालने के लिए जाते हैं तो पुलिस द्वारा उनको खदेड़ दिया जाता है। ऐसे में किसानों पर अपनी फसल को बचाने व पुलिस कार्रवाई की दोहरी मार पड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।