फतेहाबाद: महिलाओं को दिये उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर

फतेहाबाद: महिलाओं को दिये उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: महिलाओं को दिये उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर


फतेहाबाद, 6 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र और हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का सरल माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव अकांवाली और कुलां में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर वितरित किए। उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई। किसानों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा मुफ्त में गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिए जा रहे है। गैस सिलेंडर मिलने से महिलाओं को परंपरागत चूल्हों पर भोजन पकाने से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लकड़ी के धुएं से छुटकारा मिला है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकुम चंद, हरियाणा बीज विकास निगम डायरेक्टर मनोज बबली, एसडीओ मुकेश मेहला, एचडीओ विवेक बेनीवाल, एसएमएस अजय सिंह ढिल्लो, सरपंच जसपाल सिंह, चंचल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story