सोनीपत: सकारात्मक शक्ति को संग्रहित करें: डा. मणिभद्र मुनि महाराज
- मानव मिलन के संस्थापक एवं नेपाल
केसरी डॉक्टर मणि भद्र मुनि महाराज का सोनीपत में मंगल प्रवेश
सोनीपत, 9 जुलाई (हि.स.)।
मानव मिलन के संस्थापक एवं नेपाल केसरी डॉक्टर मणि भद्र मुनि
महाराज ने कहा है कि सुख पाने के लिए जीवन में सकारात्मकता जरुरी है, इसलिए सकारात्मक
शक्ति को संग्रहित करें। मानव जीवन नकारात्मकता से भरा पड़ा है, किसी के लिए अच्छा सोचना
कठिन है, झूठ, पाप और बदला लेने की भावना हमें दुःख ही देती है।
मुनि महाराज मंलगवार को सोनीपत में चातुर्मास के निमित मंगल
प्रवेश के अवसर पर ओमेक्स सिटी में आयोजित कार्यक्रम में श्रधालुओं को सम्बोधित कर
रहे थे। महाराज श्री ने कहा कि सुख हमारे भीतर है जबकि हम सुख खोजते हैं वस्तु, व्यक्ति
और परिस्थिति में, अज्ञानी व्यक्ति हमेशा दूसरों को दोष देता है, दूसरों को गिराकर
ना ही बल्कि स्वयं ऊँचा उठने में सुख मिलेगा। जो मिला है उसके लिए प्रभु का धन्यवाद्
करो जो नहीं मिला उसकी लालसा दिखाई तो दुःख ही मिलेगा। भद्र मुनि महाराज ने कहा कि
अनुकूल परिस्थितियों में जयादा खुश नहीं होना चाहिए अन्यथा प्रतिकूल परिस्थितियों में
दुःख सहने की शक्ति कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन बात-बात पर दुखी होना बंद
कर दोगे, उस दिन कोई ताकत तुम्हे दुःख नहीं दे पायेगी।
राजीव जैन ने मुनि महाराज ससंघ का सोनीपत में चातुर्मास देने
के लिए समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया और कहा कि चातुर्मास के दौरान आपके मुखारविंद
से निकले उद्बोधनों से यथार्थ में जीने की कला सीखने को मिलेगी। महाराज जी का मुख्यमंत्री
के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन एवं कार्यक्रम के आयोजक राकेश जैन ने शॉल भेंट कर
स्वागत किया। पुनीत जी महाराज, साध्वी सर्जना और अनुजा ने भी धर्मभाव से भरे गीत प्रस्तुत
कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। त्रिशला जैन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन,
जैन स्थानक प्रधान महावीर प्रसाद जैन, त्रिलोक चंद जैन, मानव मिलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष
कुसुम जैन का स्वागत किया।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / Sanjeev Sharma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।