हिसार : कैंट की आदर्श कॉलोनी से आभूषण, नकदी व लैपटॉप चोरी मामले में दो गिरफ्तार
आरोपितों की आपराधिक पृष्टभूमि, कबूली चोरी की अनेक वारदातें
चोरीशुदा सोने, चांदी के आभूषण बरामद
हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। कैंट स्थित आदर्श कॉलोनी से आभूषण, नकदी व लैपटॉप चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें न्यू मॉडल टाउन निवासी अनिल उर्फ बिहारी और अरुण उर्फ काकू शामिल है।
जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने शनिवार को बताया कि आरोपितों ने तीन दिन पहले 21 फरवरी को दिन के समय आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान से सोने चांदी के आभूषण, नकदी और लैपटॉप चोरी किए थे। इसके बारे में आदर्श कॉलोनी निवासी मधुबाला ने सदर थाना में उसके मकान से सोने चांदी के आभूषण, नकदी और दो लैपटॉप चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि वह एक कामकाजी महिला है। गत 21 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी और घर पर कोई नहीं था। उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर से एक लड़का सामान चोरी कर, दूसरे लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने बताया कि आरोपितों की अपराधिक पृष्टभूमि है। आरोपित नशा करने के आदी है। आरोपित अनिल उर्फ बिहारी पर लड़ाई झगड़े, चोरी आदि के अलग अलग थानों में 10 केस दर्ज है, जिनमें यह वांछित है। पुलिस ने आरोपित अनिल उर्फ बिहारी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो सोने के कड़े, एक चैन, छह पीस कानों के आभूषण और तीन चांदी के बड़े सिक्के बरामद किए हैं। इसी तरह आरोपित अरुण उर्फ काकू चोरी और छीना झपटी के चार मामलों में वांछित हैं।
जांच अधिकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपित दिन के समय बंद मकानों को रेकी कर, उनके ताले तोड़ वहां चोरी की वारदात करते हैं। पुलिस ने आरोपितों से मकानों के ताले तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे से बने तीन यंत्र भी बरामद किए हैं। आरोपित अरुण उर्फ काकू से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपित को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अनिल उर्फ बिहारी को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।