फतेहाबाद: चोरों ने पहले नकदी व गहने चुराए, फिर घर के सामान में आग लगाई
फतेहाबाद, 30 नवम्बर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां में चोरों ने एक मकान के ताले तोडक़र हजारों की नगदी व गहने चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने घर में रखे सामान को भी आग लगा दी। इस बारे सूचना मिलते ही भट्टूकलां पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाबी कलां निवासी बिमला देवी ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व वह अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थी। उसके मकान पर कोई नहीं था। अब जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जब वह मकान में गई तो पाया कि कमरे में रखे संदूक का ताला भी टूटा पड़ा था। चोरी संदूक में रखी 20 हजार रुपये की नगदी के अलावा डेढ तोले सोने के आभूषण गायब था।
इसके अलावा घर में खड़ा मोटरसाइकिल व अन्य घरेलू सामान भी जले पड़े थे। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में चोरी करके सामान में आग लगा दी है। इस पर पहले उन्होंने अपने स्तर पर आसपास तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।