जींद: करसिंधु का हर चौराहा दे रहा है देश भक्ति का संदेश

जींद: करसिंधु का हर चौराहा दे रहा है देश भक्ति का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
जींद: करसिंधु का हर चौराहा दे रहा है देश भक्ति का संदेश


जींद, 26 मई (हि.स.)। करसिंधु गांव का रह चौराहा आने-जाने वालों के साथ-साथ युवाओं, ग्रामीणों को देशभक्ति का संदेश दे रहा है। यहां हर 15 अगस्त के अलावा शहीदों की पुण्य तिथि, जन्म दिवस पर युवा शहीदों को याद करते है। गांव में शहीदों की याद में यात्रा भी निकालते है। शहीद भगत सिंह, उधम सिंह, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस की अलग-अलग प्रतिमा चौराहों पर लगी है।

जींद जिले में करसिंधु का ये ऐसा गांव है, जिसका हर चौराहा का नाम देश की आजादी में शहीद होने वाले शहीदों के नाम से रखा गया है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी गांव में लगाई गई है। शहीदों के साथ-साथ महापुरूषों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा मिले ये ग्राम पंचायत का उद्ेश्य है।

गांव करसिंधु निवासी नरेश, प्रवीण, लीला, सोमबीर, सचिन ने कहा कि गांव के हर चौराहा देशभक्ति का संदेश दे रहा है। गांव के रजबाहा के पास जो चौराहा है वहां देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई है। गांव के अन्य चौराहों पर भी शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है। इससे गांव के अंदर जो देशभक्ति की भावना पैदा है उसका पता चलता है। युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। शहीदों के जयंती, पुण्य तिथि पर युवा, ग्रामीण एकत्रित होकर उनको याद करते है। युवाओं को उनके जीवन के बारे में बताते है, ताकि युवा उनसे प्रेरित हो। युवाओं ने कहा कि जींद जिले में उनका गांव ऐसा गांव है जिसका हर चौराहा देशभक्तों की याद दिलाता है।

संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा भी युवाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। जो अधिकार युवाओं को आज मिले है वो डॉ. भीम राव अंबेडकर की देन है। इस तरह सभी गांवों के चौराहा पर शहीदों, महापुरूषों की प्रतिमाएं होनी चाहिए ताकि गांव के युवाओं के साथ-साथ आने-जाने वाले भी देशभक्ति भावना से प्रेरित हो। गांव के सरपंच रामचंद्र ने कहा कि ग्रामीणों की भावना देशभक्ति को लेकर शुरू से ही है। गांव के हर चौराहा पर शहीदों के अलावा महापुरूषों की प्रतिमा लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story