हिसार में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा खंडित, पुलिस ने दर्ज किया मामला
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। नारनौंद उपमंडल के गांव मोठ में सोमवार की रात को असामाजिक तत्वों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को खंडित कर दिया। घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपित युवकों को पकड़ा जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
गांव मोठ के मुख्य चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगी हुई थी, जिसको सोमवार की रात को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब सुबह ग्रामीणों ने देखा कि चौक पर लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा अज्ञात लोगों ने तोड़कर नीचे गिराई हुई है, तो यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बजरंग दल नारनौंद के संयोजक अरविंद ठाकुर ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को खंडित कर दिया। यह काफी निंदनीय घटना है और मैं इसका विरोध करता हूं। प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पड़कर कड़ी सजा दे। इस संबंध में नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जनता से जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।