फतेहाबाद: आंकड़ों और जानकारी का योजना बनाने में महत्वपूर्ण योगदान: डीएसओ डॉ. राज कुमार
फतेहाबाद में मनाया गया सांख्यिकी दिवस
फतेहाबाद, 29 जून (हि.स.)। सांख्यिकी और आर्थिक योजना निर्माण के क्षेत्र में प्रोफेसर स्व. प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार 2007 से प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मना रही है। इस वर्ष सांख्यिकी दिवस 2024 का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर सांख्यिकी विभाग कार्यालय में आयोजित किया गया।
जिला सांख्यिकीय अधिकारी डॉ. राज कुमार ने कहा कि यह दिवस सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफेसर महालनोबिस के अपार योगदान को श्रद्धांजलि देने के फलस्वरूप मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। यह दिवस रोजमर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के विकास को आकार देने में सांख्यिकीविदों और डेटा पेशेवरों के योगदान को मान्यता देने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सांख्यिकी के महत्त्व और समाज में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह दिवस सांख्यिकी के महत्त्व और समाज में इसके योगदान के बारे में लोगों को शिक्षित करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है। सांख्यिकी का उपयोग नीति निर्माण, योजना, अनुसंधान और विकास, और कई अन्य क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए किया जाता है। इस दिवस के माध्यम से लोगों को सांख्यिकी की शक्ति और डेटा से प्राप्त अंतर्दृष्टि के महत्त्व को समझने में मदद की जाती है। इस अवसर पर जिला सहायक सांख्यिकीय अधिकारी विजय सिंह सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।