यमुनानगर: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के लोगों में है भारी उत्साह: अमित अग्रवाल

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के लोगों में है भारी उत्साह: अमित अग्रवाल


यमुनानगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को यमुनानगर के कैल में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट का शिलान्यास करने का कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यमुनानगर पहुंचे हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव विकास एवं पंचायत व सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला सचिवालय के सभागार में जिला के सभी अधिकारियों की बैठक ली।

शुक्रवार को बैठक में डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट में स्थापित होने वाली 800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली नई इकाई का शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए कैल व खंडेवाला गांव के पास हाईवे के नजदीक कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का नक्शे में पार्किंग, हेलीपेड, चारों तरफ से आने वाले वाहनों आदि के लिए रास्ते, रैली के पंडाल को अलग-अलग तैयार किया गया है, ताकि कहीं कोई चूक न रह जाए।

उन्होंने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्टेज, पंडाल व पार्किंग के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को साफ पीने के पानी व शौचालयों का प्रबंध करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लेकर प्रदेश के लोगों में काफी उत्साह है। नई यूनिट के लगने से जहां प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ेगा वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगे। कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों की भी जानकारी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि अलग-अलग लोकेशन में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। वहीं पीएम के प्रोटोकॉल के हिसाब से आने वाले हेलीकॉप्टर के हिसाब से हेलीपैड बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub