जींद: छात्राओं से अश्लील हरकत मामले में जिला शिक्षा अधिकारी व डीएसपी तलब
जींद, 1 नवंबर (हि.स.)। उचाना के सरकारी स्कूल में छात्राओं से स्कूल प्रचार्या द्वारा अश्लीलल हरकत करने के मामले मे राज्य महिला आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीएसपी को दो नवंबर को पंचकूला मे तलब किया है। जिसमे पीडित छात्राओ को बुलाया गया है। हांलाकि पुलिस ने छात्राओ की शिकायत पर स्कूल प्रचार्या के खिलाफ अश्लील हरकत करने, बंधक बनाने तथा दस पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीएसपी को दो नवंबर को मुख्यालय पर तलब किया है। साथ मे छात्राओ को भी बुलाया गया है। आयोग खुद मामले की सुनवाई करेगा। काबिलेगौर है कि उचाना थाना इलाका स्कूल छात्रों ने स्कूल के प्रचार्या करतार सिंह पर अश्लीलल हरकत करने के आरोप लगाते हुुए मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री को शिकायत भेजी थी। जिसकी जांच विभाग के अधिकरियों द्वारा की जा रही थी। हालांकि शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्राचार्या करतार को निलंबित कर दिया था। उचाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर निलबित प्राचार्या करतार के खिलाफ अश्लील हरकत करने, बंधक बनाने तथा दस पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हरियाणा महिला आयोग ने सरकारी स्कूल में छात्राओं के यौन उत्पीडन मामले को गंभीरता से लिया है। आखिर मामला दर्ज होने में देरी क्यों हुई। निलंबन प्राचार्या के खिलाफ हलकी कार्रवाई है। अब महिला आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीएसपी को मुख्यालय पर तलब किया है। साथ ही छात्राओं को भी बुलाया गया है। आयोग अब खुद मामले की सुनवाई करेगा। अब तक देरी समेत विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।