कैथल:किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए काम कर रही मोदी सरकारःकमलेश ढांडा
कैलरम में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
कैथल, 14 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा कलायत हलके के गांव कैलरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार समेत बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए लगाए गए स्टालों का राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अवलोकन किया व स्टालों पर मौजूद पात्र परिवारों से फीडबैक भी लिया।
कमलेश ढांडा ने कहा कि किसान भाईयों को बीज से बाजार तक संरक्षण देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बडे व प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान स्वामीनाथन आयोग को लेकर बडी-बडी बातें की गई, लेकिन किसान की असली चिंता मोदी-मनोहर सरकार द्वारा ही की गई है। ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों की न केवल चिंता करते हैं, बल्कि उनकी चुनौतियों का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। किसानों को कृषि कार्यों के लिए सालाना छह हजार रूपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
इसके माध्यम से प्रदेश में अब तक 19.50 लाख किसानों के खाते में 4645 करोड रूपए भेजे जा चुके हैं। किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में मुआवजा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 27.22 लाख किसानों को 7600 करोड रूपए क्लेम दिया गया है। इस अवसर पर पंचायत समिति कलायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि नरेंद्र धानिया, पंचायत समिति सदस्य मनजी त, पूर्व सरपंच हवा सिंह, मांगेराम, सेवाराम, रामकुमार, राजकुमार, बीरबल, पंच राजबीर, दलबीर, सूरजमल, अशोक, सन्दीप, बलिंद्र, राममेहर, मोनू कुंडु आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।