हिसार : एचएयू कैंपस स्कूल की छात्राओं का गोला फेंक व योगा में राज्य स्तर पर चयन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू कैंपस स्कूल की छात्राओं का गोला फेंक व योगा में राज्य स्तर पर चयन


हिसार, 4 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा ईवा वॉर्मर ने 11 वर्षीय आयु वर्ग के गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इसी वर्ग में चौथी कक्षा की छात्रा ब्रूनी ने योगा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता विकास डिफेंस स्कूल, धीरणवास में आयोजित की गई। ईवा (गोला फेंक), ब्रूनी व आकांशा (योगा) का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है। कैंपस स्कूल की निदेशक संतोष कुमारी ने बुधवार को स्कूल पहुंचने पर छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापकों ने भी विजेता छात्राओं को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story