कैथल: पंजाबी भाषा अध्यापक बोले पंजाबी से सौतेला व्यवहार ना करे सरकार: इंदरजीत सिंह

कैथल: पंजाबी भाषा अध्यापक बोले पंजाबी से सौतेला व्यवहार ना करे सरकार: इंदरजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पंजाबी भाषा अध्यापक बोले पंजाबी से सौतेला व्यवहार ना करे सरकार: इंदरजीत सिंह


कैथल में हुई पंजाबी भाषा अध्यापक संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक

कैथल, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवार को गुरुद्वारा नीम साहिब में राज्य प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह भट्टी की अध्यक्षता में हरियाणा पंजाबी भाषा एवं अध्यापक कल्याण सोसायटी की राज्य स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पंजाबी अध्यापकों ने गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सरदार इंदरजीत सिंह भट्टी हरियाणा सरकार से मांग की कि पंजाबी भाषा को पूरा मान सम्मान दिया जाए, क्योंकि हरियाणा राज्य में लगभग 35 लाख लोगों की यह मातृ भाषा है। राज्य में इसे दूसरी भाषा का भी दर्जा प्राप्त है। उन्होंने दूसरे विषयों के समानांतर पंजाबी अध्यापकों की पदोन्नति सूची भी जल्द से जल्द जारी करने की अपील की और सरकार से मांग की कि तीन भाषा का सूत्र जल्द लागू किया जाए ताकि बच्चे अपनी इच्छानुसार पंजाबी, संस्कृत, उर्दू इतियाद में से तीसरी भाषा का चयन कर सकें।

मंच का संचालन करते हुए सोसायटी के महासचिव सुनील गोयल किया। सोसायटी के सरप्रस्त सरदार पूर्ण सिंह जी वड़ैच ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में सब से पहली प्राथमिकता पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा उसके साविधानिक अधिकार के अनुसार दिलवाया जाए और छात्रों को प्राथमिक शिक्षा उनकी मातृ भाषा में दी जाए। सोसायटी के वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. गुरदीप सिंह जी ने कहा कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी खुद पंजाबी हैं, इसलिए उनको पंजाबी भाषा और पंजाबी भाषा के अध्यापकों के हितों का ख्याल रखना चाहिए। सोसायटी के उप प्रधान डॉक्टर हरजीत सिंह गिल जी ने कहा कि पंजाबी भाषा और अध्यापकों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मीटिंग में अंबाला से डॉ. अशोक लांबा, करनाल से पूर्व राज्य प्रधान डॉ. करनैल चंद व डॉ. गुरदीप सिंह व पानीपत से डॉ. ईश्वर, फतेहाबाद जिले से चर्चित साहित्यकार कुलविंद्र पदम, बूटा सिंह, हंसराज, डॉ. बलविंदर सिंह, सिरसा जिला से गुरतेज सिंह, जींद जिले से अवतार सिंह, यमुना नगर से लखवीर सिंह, कुरुक्षेत्र से पूर्व प्रधान गुरमीत काहलों, वर्तमान प्रधान जगदीप सिंह व पंचकुला से जिला प्रधान डॉ. त्रिलोचन सिंह और नरेश अग्रवाल, हिसार से आदर्श, गौरव भूटानी व नछत्र कौर ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story