जहरीली शराब पीड़ित परिवारों को मिलेगा इंसाफ:कंवरपाल
दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा
यमुनानगर,11 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों के मामले को लेकर स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली। मंत्री ने इस मामले में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम और कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली।
उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए। जिसका भी नाम सामने आए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी कहा है कि जो लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, उनके ईलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना है। मेरी और पूरे जिले के लोगों की संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया गया है। सात लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके लिए शराब के ठेकों में जाकर भी स्टॉक की जांच की जा रही है। ताकि जहरीली शराब पीने से और लोगों की जान न जाए।
उन्होंने कहा कि शराब पीने से कई परिवारों से कमाने वाले लोग चले गए। इससे पीड़ित परिवारों पर बड़ी विपदा आई है। इस बारे में वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके। मुख्यमंत्री गरीब लोगों के प्रति संवेदनशील हैं। वहीं जो लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।