यमुनानगर: प्रदेश सरकार में सहानुभूति और संवेदनशीलता नहीं: कुमारी सैलजा

यमुनानगर: प्रदेश सरकार में सहानुभूति और संवेदनशीलता नहीं: कुमारी सैलजा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: प्रदेश सरकार में सहानुभूति और संवेदनशीलता नहीं: कुमारी सैलजा
















यमुनानगर, 28 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा बुधवार को यमुनानगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय गेंदाराम आर्य के महावीर कालोनी स्थित निवास पर परिवार को शोक सांत्वना देने पहुंची।

कुमारी सैलजा ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर कई मुद्दों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि शिक्षा के नाम पर सिर्फ स्लोगन में ही बच्चों को पढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षा विभाग पर स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जुर्माना लगाया जा रहा है। किसानों के मसले पर कहा कि किसान, मजदूर के प्रति इस सरकार की कोई सहानूभूति और संवेदनशीलता नहीं है। पहले ही किसान 1 साल तक दिल्ली के बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे। तब भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

जहरीली शराब को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिवारों को मुआवजा देकर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में हमारी सरकार बनने जा रही है और उसके बाद हरियाणा में भी हमारी सरकार बनेंगी। इस मौके पर सढौरा विधायक रेणु बाला, पूर्व मंत्री अकरम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story