फतेहाबाद: अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करे सरकार:बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करे सरकार:बजरंग गर्ग


फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने फतेहाबाद में समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया है, उसी प्रकार हरियाणा सरकार को भी राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल में 120 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बनया जा रहा था, जिसकी आधारशिला भी रख दी गई थी, मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि हरियाणा सरकार ने अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी नहीं दी। इसके कारण देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि कैंसर हॉस्पिटल का लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों के मरीजों को मिलना था। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत मंजूरी देनी चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए और अग्रोहा को विकसित करने के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए। अगर सरकार अग्रोहा को विकसित करने के लिए सुविधा देगी तो अग्रोहा में करोड़ों-अरबों रुपए के पूंजी निवेश करवाने का काम हमारी टीम द्वारा करवाया जाएगा। अग्रोहा में उद्योग लगने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को 40वां विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ लगेगा, जिसमें देशभर से लाखों लोग भाग लेंगे।

इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, नेहा मित्तल, प्रदेश सचिव ब्रह्मानंद गोयल, संगठन मंत्री श्याम सुंदर बंसल, हरियाणा वैश्य सम्मेलन जिला प्रधान विनोद बंसल, अग्रवाल सभा सेक्रेटरी राकेश कुमार, संदीप सिंगला, विनोद मित्तल, रामनिवास गोयल, टी आर मोदी, विनोद गर्ग भिरड़ाना आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story