उंची दुकान फीके पकवान के फेर में नहीं पड़ेगी हिसार की जनता : गौतम सरदाना

WhatsApp Channel Join Now
उंची दुकान फीके पकवान के फेर में नहीं पड़ेगी हिसार की जनता : गौतम सरदाना


पहले जिंदल अस्पताल अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज करने की शुरुआत हो

हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कुछ नेता चुनाव से पहले या चुनाव के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कोरोना हो या कोई अन्य समस्या, मैं हमेशा ही आप लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं। अब भी मेरा यही फैसला है मैं हारूं या जीतूं, मैं हमेशा थारे बीच में रहूंगा। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पटेल नगर एवं पीएलए मार्केट एवं कॉलोनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान ऐसे-ऐसे नेता भी तुम्हारे बीच वोट मांगने आएंगे, जिनसे मिलना तो दूर जनता के पास उनका फोन नंबर तक आम आदमी के पास नहीं होगा।

इसलिए मेरे हिसार वासियों उंची दुकान फीके पकवाने के फेर में पड़ने की बजाय अपने बेटे गौतम सरदाना के सिर पर ही जीत का ताज पहनाना। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कमाल की बात है ऐसे-ऐसे लोग समाजसेवा की बात करते हैं, जिनके खुद के अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज तक नहीं होता। हिसार शहर में सबसे महंगी शिक्षा देने का रिकॉर्ड जिनके नाम है। इसलिए पहले जिंदल अस्पताल अस्पताल में आयुष्मान योजना में गरीबों के मुफ्त इलाज से इस समाजसेवा की शुरुआत होनी चाहिए, उसके बाद और कही समाजसेवा की बात करनी चाहिए।

इस दौरान हरीश कुमार छाबड़ा, मनीष कौशल, राजू तंवर, अभिनय बिश्नोई, विजय गर्ग, विकास नुरुका, विजय ठाकुर, मुकेश सैनी, रामस्वरूप रावल, मोहन लाल गेरा, चिराग सरदाना, सुरदर्शन मुखीजा, सुनीता सरदाना, कवल कुमार कुकरेजा, अनिल मेहता, रमेश ठकराल, नरेश धीमजा, सुमन धमीजा, राम भाटेजा, चंद्रभान गांधी, श्याम सुंदर मधु, अश्वनी चुग, ओमप्रकाश छाबड़ा, अमिता मेहता, बसंत छाबड़ा, काली छाबड़ा, पिंकी खन्ना, बंसी बांगा, रविंद्र सिंधवानी, प्रेम चौधरी, सोनू कांगड़ा, सुनील बजाज, विक्की टाक, संजय मित्तल, प्रीतम सैनी सब्जी मंडी, जगदीश सैनी, बुधराम गुज्जर, रामदास सैन सहित भारी संख्या गणमान्य लोग एवं टीम गौतम सरदाना के सदस्यगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story