हिसार: शैक्षणिक सत्र के आरंभ से ही प्रयोगशालाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई
कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से रूबरू हुुए कुलपति
हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होते ही कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया है। वे विभागों में जाकर सीधे विद्यार्थियों से रूबरू हो रहे हैं तथा उनकी समस्याओं व सुझावों को सुन रहे हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को केमिस्ट्री व फार्मास्युटिकल विभाग के विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने कक्षाओं के कमरों में विद्यार्थियों के साथ बैठकर अध्यापन व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रयोगशालाओं में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शैक्षणिक सत्र के आरंभ से ही वे अपनी कक्षाएं लगाएं। प्रयोगशालाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए विद्यार्थी सीधे कुलपति के पास आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले हितधारक हैं। विद्यार्थियों को हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाना विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है। कुलपति ने विभाग में कर्मचारियों तथा शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी भी ली। इस अवसर पर कैमिस्ट्री व फार्मास्युटिकल विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।