झज्जर: महाराजा अग्रसेन का समाजवाद करता है निर्धनों का उत्थान: बजरंग गर्ग
-श्रीनिवास गुप्ता बने राष्ट्रीय संगठन मंत्री
-रेल लाइन के लिए काम शुरू करने की मांग
झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली और समस्त समाज से महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांत को हमेशा आगे रखने का आह्वान किया।
बैठक में बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के संगठन का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी और धर्म नगरी है। अग्रोहा के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टीले की खुदाई का काम करने की घोषणा करने के बावजूद अभी तक काम शुरू ना होने से देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि केंद्रीय रेल बजट में अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की मंजूरी दिए 10 महीने हो चुके हैं मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि अभी तक रेलवे लाइन का काम केंद्र सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है जबकि अग्रोहा धाम में हर रोज हजारों लोग देश के कोने-कोने से दर्शन करने के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, विकासपुरी दिल्ली प्रधान रमेश बंसल व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल ने श्रीनिवास गुप्ता को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने पर बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।