सोनीपत: क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर टीम ने विजेता ट्रॉफी जीती

सोनीपत: क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर टीम ने विजेता ट्रॉफी जीती
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर टीम ने विजेता ट्रॉफी जीती


-टूर्नामेंट में मैन आफ द सिरिज़ का खिताब खिलाड़ी दीपक राजपूत (आगरा) को मिला

-क्रिकेट टूर्नामेंट में निरंकारी युवकों ने दर्शायी भाईचारे की भावना

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की असीम अनुकंपा से गुरुवार को 24वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर की विजेता रही। यह मैच गुरुवार को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा ग्राउंड में हुआ, 25 फरवरी, 2024 को आरंभ हुआ था। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 48 टीमें चयनित की गई थी।

क्रिकेट टुूर्नामेंट के सेमी फाइनल चरण में श्रीगंगानगर (राजस्थान), हिसार (हरियाणा), आगरा (उत्तर प्रदेश) एवं फाज़िलका (पंजाब) से चार राज्यों की टीमें चयनित हुई। अंतिम चरण में श्रीगंगानगर एवं फाज़िलका के बीच हुई; जिसमें श्रीगंगानगर टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इस क्रिकेट टुर्नामेंट में मैन आफ द सिरिज़ का खिताब खिलाड़ी दीपक राजपूत (आगरा) को मिला। भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का सुंदर स्वरूप इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैदान में दृश्यमान हुआ।

संपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार जोगिन्दर सुखीजा सचिव, संत निरंकारी मण्डल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों में द्वेष एवं एक दूसरे को हतोत्साहित करने की संकीर्ण भावना नहीं दिखी अपितु उनमें केवल आपसी सौहार्द्र एवं प्रेम ही देखने को मिला। टुर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि संत निरंकारी मण्डल के मेम्बर इंचार्ज राकेश मुटरेजा द्वारा विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story