खेलों से दुरूस्त रहता है शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य: नरसीराम बिश्नोई
विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में अंतर्महाविद्यालय पुरूष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
हिसार, 7 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विद्यार्थियों को किसी न किसी एक खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तो दुरूस्त रहता ही है, साथ ही खेलों में शानदार भविष्य भी है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालय पुरूष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के खेल विभाग के डीन प्रो. दलबीर सिंह, खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा व सहायक खेल निदेशिका डा. मृणालिनी नेहरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा ने खेलों में अभूतपूर्व स्थान बनाया है। अधिकतर खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का दबदबा है। गांव देहात स्तर पर भी अब खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ग्रामीण अपने बच्चों को हरसंभव खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के खेल कौशल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को विश्वास दिलाया कि खिलाडिय़ों को खेल आयोजनों में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की छह टीमें भाग ले रही हैं। प्रथम मुकाबला डीएन कॉलेज हिसार व राजकीय कॉलेज मंगाली के बीच हुआ। इस मुकाबले में टाई ब्रेकर में डीएन कॉलेज हिसार 3:2 से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला राजकीय पीजी कॉलेज हिसार व राजकीय कॉलेज आदमपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में राजकीय पीजी कॉलेज हिसार 4:0 से विजयी रहा। सेमीफाइनल मुकाबला यूटीडी गुजविप्रौवि हिसार व डीएन कॉलेज हिसार के बीच हुआ। इस मुकाबले में यूटीडी गुजविप्रौवि हिसार ने डीएन कॉलेज हिसार को 3:0 से हराया। बुधवार को तृतीय स्थान के लिए एक मुकाबला तथा फाइनल मैच होंगे। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता के संचालन में डा. महेश ख्यालिया, फुटबाल कोच मदन, नवीन कड़वासरा, कुलदीप माकड़, अविनाश श्योराण, विक्रम श्योराण, जगदीप श्योराण, विकास कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, अजय लांबा व फुटबाल कोच विनोद का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।