हिसार: खेलों के लिए स्किल ट्रेनिंग कैंप आयोजित करेगा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय : नरसी राम बिश्नोई
तीन से 11 जून तक खेल निदेशालय करेगा आयोजन
हिसार, 31 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में तीन से 11 जून तक विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए स्किल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस स्किल ट्रेनिंग कैंप में भाग लेकर विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं तथा खेलों के क्षेत्र में अपने कौशल का विकास कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को बताया कि जून माह में विद्यार्थियों की छुट्टियां होती हैं। इससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा तथा मन एकाग्र रहेगा तथा साथ ही एकाग्र मन से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में कबड्डी, ऐथेलेटिक्स, फुटबाल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, तीरंदाजी, क्रिकेट, बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग व शूटिंग खेल प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे तक होगा।
खेल निदेशक प्रो. एसबी लूथरा ने बताया कि शिविर में खेल प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय कैंपस में रह रहे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आश्रित तथा बाहर के पुरुष, महिलाएं व बच्चे भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए बाहरी व्यक्तियों के लिए 500 रुपये एवं कैंपस निवासियों एवं उनके आश्रितों के लिए 250 रुपये फीस जमा करवानी होगी। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में कोच सुरेश कुमार, अजय लांबा, विनोद, संदीप मलिक, विकास, मंजीत व बिमला खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।