हिसार : जाट कॉलेज की टीम ने जीती इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता
हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप खेल मैदान में हुई पुरूष वर्ग की इंटर कालेज फुटबॉल प्रतियोगिता जाट कॉलेज हिसार की टीम ने जीती है। उप विजेता यूटीडी की टीम रही।
शुक्रवार के हुए फाइनल मैच में जाट कालेज की टीम ने यूटीडी की टीम को दो-शून्य से हराया। तीसरे स्थान पर गुरू गोरखनाथ जी राजकीय कॉलेज हिसार की टीम रही। तीसरे स्थान के लिए गुरू गोरखनाथ जी राजकीय कॉलेज हिसार की टीम ने डीएन कॉलेज हिसार की टीम को तीन-दो से हराया। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा, डा. हरदेव सैनी, डा. महेश ख्यालिया, सुशील लेघा, कुलदीप मक्कड़, डा. नवीन कडवासरा, सुखबीर दुहन, विनोद कुमार, अजय लांबा, विकास तथा सुरेश आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।