अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते खेल : नरसी राम बिश्नोई

अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते खेल : नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते खेल : नरसी राम बिश्नोई


अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते खेल : नरसी राम बिश्नोई


गुजवि में दो दिवसीय अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

हिसार, 16 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल निदेशालय का ये शानदार प्रयास है। खेलों से विद्यार्थीयों का बहुमुखी विकास होता है। अच्छा करने पर जहां खिलाड़ी का भविष्य चमकदार हो सकता है, वहीं केवल भाग लेने से ही शरीर को स्वथ्य बनाए रखा जा सकता है। खेल अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं।

खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की चार टीमों ने लड़कों के वर्ग में तथा लड़कियों के वर्ग में यूटीडी की टीम तथा एक अतिथि टीम ने भाग लिया। लड़कों के वर्ग का फाइनल मुकाबला टीम 'ए' व टीम 'डी' के बीच हुआ। इस मुकाबले में टीम ए ने टीम डी को हराया। लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबला लड़कियों के वर्ग में यूटीडी की टीम विजयी रही।

इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, सहायक खेल निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, कबड्डी कोच सुरेश कुमार, फुटबॉल कोच विनोद कुमार, बास्केटबॉल कोच अजय लांबा, तीरंदाजी कोच संदीप कुमार व क्रिकेट कोच विकास कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story