जींद: प्रशासन ने रूकवाई नाबालिग लड़की की शादी
जींद, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला में बाल विवाह करवाए जाने की सूचना पर बाल विवाह निषेध अधिकारी टीम द्वारा गुरुवार को पटियाला चौक क्षेत्र में हो रही नाबालिग लडक़ी की शादी को रूकवाया गया। कार्यालय के सहायक अधिकारी रवि लोहान के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंच कर लडक़ी के कागजातों की जांच की तो उसमें उसकी उम्र 17 वर्ष एक माह की पाई गई।
इस पर टीम ने परिजनों से बातचीत की और उन्हें बाल विवाह कानून की जानकारी दी गई। परिजनों ने अपने शपथ पत्र दिए कि वे बड़ी लड़की के साथ शादी का खर्चा बचाने के लिए छोटी बेटी की भी मैरिज कर रहे थे। अब उन्हें कानून की जानकारी हो गई है और वे नाबालिग बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही करेंगे। बारात अहिरका गांव से आनी थी। टीम अपने साथ पटियाला पुलिस चौकी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। वहां देखा तो शादी की तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर टीम में महिला कांस्टेबल आरती, सिपाही ओमप्रकाश व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।