कैथल: शहर में निकली सत-सत हनुमान की शोभायात्रा
कैथल, 23 अक्टूबर ( हि.स.)। दशहरे की पूर्व संध्या परमहादेव कालोनी स्थित मां अंजनी लाल हनुमान सेवा समिति समेत अन्य समितियाें की ओर से सोमवार काे युवाओं ने हनुमान जी के स्वरूप धारण करके शहर में शोभा यात्रा निकाल दंडवत परिक्रमा की। शहर में प्रताप गेट, सीवन गेट, डोगरा गेट, महादेव कालोनी और चंदाना गेट स्थित समितियों की ओर से व्रतधारी युवाओं ने हनुमान के मुकुट वाली मूर्ति का स्वरूप धारण कर शहर में परिक्रमा की।
स्थानीय भाषा में सत-सत हनुमान यात्रा के नाम से मशहूर शोभायात्रा में युवक विशेष रूप से तैयार किए गए हनुमान के मुखौटों को सिंदूर लगाकर धारण करते हैं। शहर के अलग-अलग बाजारों और गली मोहल्ले में निकल जाने वाली इस यात्रा के दौरान स्थानीय निवासी हनुमान जी के इस स्वरूप की पूजा करते हैं और उन पर फूल बरसाते हैं। श्रद्धालु उन्हें अपने आवास या प्रतिष्ठान पर निमंत्रण देकर बुलाते भी हैं। हनुमान जी कि यह शोभायात्रा दशहरे के दिन रावण दहन के बाद समाप्त होती है।
पाकिस्तान से आए परिवार 76 साल से निभा रहे हैं परंपरा
कैथल में दशहरा पर्व पर हनुमान स्वरूप धारण कर दंडवत प्रकिया करने की अनूठी परम्परा रही है। यह परम्परा पाकिस्तान से आजादी के बाद विस्थापित होकर आए परिवार निभा रहे है। वह कई प्रकार के कड़े नियमों का पालन करते हुए युवा दशहरा के दिन रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचने के बाद ही अपना व्रत खत्म करते हैं। यात्रा में हनुमान का स्वरूप धारण करने वाले युवा दशहरे से पहले 40 दिन तक ब्रह्मचर्य धारण कर घर और व्यसन त्याग कर मंदिर में रहते हैं। इस दौरान पूजा के समय व्रत रखने वाले युवा सिर पर हनुमान जी का विशेष स्वरूप रखते हुए उनका रूप ग्रहण करते हैं। वह 40 दिनों तक दिन में एक समय खाना खाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।