सोनीपत: जेल में जरूरतमंद बंदियों के लिए लगाया विशेष कैंप
सोनीपत, 24 अगस्त (हि.स.)। जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिव युवा शक्ति
संघ के सौजन्य से जेल परिसर में एक विशेष कैंप बंदियों की समस्याओं का समाधान करने
के लिए लगाया गया। जिनसे मिलने के लिए कोई नहीं आता। कैंप के दौरान अधीक्षक ने सभी
बंदियों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान करवाया। शिव युवा शक्ति संघ ने
जरूरतमंद बंदियों को कपड़े और खाने की वस्तुएं भी वितरित कीं।
शनिवार को कैंप के दौरान, जेल अधीक्षक ने शिव युवा शक्ति संघ
के संस्थापक दीपक कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह संस्था समय-समय पर
बंदियों की सहायता के लिए न शिविर लगाती है, उनकी मेडिकल जांच के लिए भी स्वास्थ्य
शिविर आयोजित करती है। जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है और जिन लोगों
को भगवान ने आर्थिक रूप से संपन्न बनाया है, उन्हें जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे
आना चाहिए।
संस्था के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा
जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रयासरत रहती है और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप
आयोजित करती रहेगी। इस दौरान जेल उप-अधीक्षक अमित कुमार को उनकी कार्यशैली के लिए सम्मानित
किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।