हिसार : लुवास के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ‘कैश बुक के रखरखाव’ पर हुआ व्याख्यान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लुवास के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ‘कैश बुक के रखरखाव’ पर हुआ व्याख्यान


हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास मंत्रालय निदेशालय ने लुवास के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए कैश बुक के रखरखाव पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने विचार रखे।

लुवास में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने हरियाणा सरकार की रेजिडेंट सीनियर ऑडिटर श्रीमती यामिनी गौतम का स्वागत किया। उन्होंने मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशालय के सभागार में सुबह लुवास के क्लर्क से लेकर असिस्टेंट रैंक के सभी कर्मचारियों, विशेषकर उन लोगों के लिए कैश बुक के रखरखाव पर व्याख्यान दिया, जिनके पास विभागों में कैशियर का प्रभार है। व्याख्यान के आयोजन का उद्देश्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को सभी प्रकार की कैशबुक त्रुटियों और दिन-प्रतिदिन के आधिकारिक कार्यों में किए जाने वाले उनके सुधार के बारे में जानकारी देना था।यामिनी ने कुछ चित्रों के माध्यम से कैश बुक लिखने की कला के बारे में बताया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागी कर्मचारियों ने बताया कि यह सत्र बहुत संवादात्मक रहा तथा उन्हीं कैशबुक में होने वाले दिन प्रतिदिन की प्रविष्टियों को दर्ज करने में काफी सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story