फतेहाबाद: पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त: एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद: पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त: एसपी आस्था मोदी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त: एसपी आस्था मोदी


एसपी ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की ली बैठक, कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें, अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं। सभी पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, सीआईए स्टाफ की कार्य प्रणाली की समय- समय पर समीक्षा की जाएगी तथा काम में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शनिवार को जिला के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा विभिन्न सेल के प्रभारियों की बैठक लेते हुए दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी एक निश्चित उद्देश्य को लेकर काम करें तथा निश्चित समय अवधि में उसका निपटान करें। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपने आप को पूरी तरह से परिचित रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जवाब निश्चित समय अवधि में भेजें। एसपी ने कहा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी पूरी तरह सतर्क एवं सजग रहे। स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

इसलिए चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए सभी थाना प्रभारी अपने अपने इलाके के लाइसेंसी हथियार निश्चित समय अवधि में जमा करवाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थ तथा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए और तेजी लाएं। राजस्थान व पंजाब सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेकिंग करें। संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। बैठक में डीएसपी मुख्यालय जयपाल सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह, डीएसपी रतिया संजय कुमार व डीएसपी भूना जगदीश चन्द्र सहित सभी थाना प्रभारी तथा विभिन्न सेल के प्रभारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story