फतेहाबाद में कई थानों के एसएचओ बदले

फतेहाबाद में कई थानों के एसएचओ बदले
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में कई थानों के एसएचओ बदले


फतेहाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने मंगलवार को पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए कई थानों के एसएचओ के स्थानांरण किए हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी ने भट्टू थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को हटाकर उन्हें जाखल थाना प्रभारी बनाया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को भट्टू थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को भी यहां से ट्रांसफर कर सदर थाना रतिया प्रभारी बनाया गया है। जाखल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सुरेंद्र को सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी और सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह को टोहाना शहर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story