कैथल: गोली लगने से घायल हुए पुलिस कर्मचारी से अस्पताल में मिलीं एसपी उपासना

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: गोली लगने से घायल हुए पुलिस कर्मचारी से अस्पताल में मिलीं एसपी उपासना


एसपी ने कहा बहादुर पुलिसकर्मी पर विभाग को गर्व है

कैथल, 29 अक्तूबर (हि.स.)। 27 अक्टूबर की शाम बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए एचसी तरसेम कुमार को रविवार सुबह एसपी उपासना फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली जाकर मिला और उनका हाल-चाल जाना। एसपी ने अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत भी की और तरसेम की हालत के बारे में जानकारी हासिल की।

एसपी ने पुलिस कर्मचारी की हौसला अफजाई की और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भी दी। एसपी उपासना ने कहां कि ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों पर पुलिस विभाग को गर्व है। पूरा पुलिस विभाग उनके साथ खड़ा है। सभी कामना करते हैं कि एचसी तरसेम जल्दी ठीक हो। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर की रात गांव करोड़ा में शरण लिए हुए रोहतक के बदमाशों को पकड़ने गई कैथल में रोहतक पुलिस की नहर के पुल के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। किसी मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में हवलदार तरसेम सिंह को चेहरे पर गोली लगी थी। पुलिस ने मौका पर ही एक बदमाश गोलू को काबू कर लिया था। करोड़ गांव के टिंकू ने बदमाशों को शरण दे रखी थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story