हिसार : बुलेट से पटाखे बजाना पड़ा महंगा, साढ़े 43 हजार का किया चालान



हिसार : बुलेट से पटाखे बजाना पड़ा महंगा, साढ़े 43 हजार का किया चालान


सीलिंग प्लान के तहत हिसार पुलिस ने जिले भर में की नाकाबंदी

एसपी लोकेन्द्र सिंह ने खुद जांच नाके, संदिग्धों से की पूछताछ

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। पुलिस के सीलिंग प्लान के तहत बुलेट से पटाखे बजाना दोे युवाओं को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों के मोटरसाइकिलों के साढ़े 43 हजार के चालान करके उनके मोटरसाइकिल जब्त कर दिये। इस दौरान पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करके 310 वाहन चालकों के चालान किए जबकि सात वाहनों को जब्त किया।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशों की पालना में जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिलेभर में सीलिंग प्लान के तहत वाहनों की जांच पड़ताल की। इस दौरान हिसार पुलिस ने स्थाई नाकों सहित जिले भर में 40 जगहों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चैकिंग की। अभियान के तहत जिला पुलिस के 435 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे। नाकों पर चैकिंग के दौरान हिसार पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत 310 वाहन चालकों के चालान करके सात वाहनों को जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह स्वयं नाकों को चैक किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन के बीच पुलिस की मौजूदगी और इस प्रकार की नाकाबंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। नागरिक पुलिस को सड़कों पर तैनात देख खुद को सुरक्षित महसूस करते है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 310 वाहन चालकों के चालान व सात वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया। थाना आदमपुर और उकलाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर उनके 43 हजार 500 रुपए के चालान किए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें सुरक्षित चलें व सुरक्षित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story