कैथल: एसपी ने महिला व ट्रैफिक थाना का किया निरीक्षणपुलिस कर्मचारियों को दिए निर्देश

कैथल: एसपी ने महिला व ट्रैफिक थाना का किया निरीक्षणपुलिस कर्मचारियों को दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: एसपी ने महिला व ट्रैफिक थाना का किया निरीक्षणपुलिस कर्मचारियों को दिए निर्देश


कैथल, 20 दिसंबर (हि.स.)। एसपी उपासना ने बुधवार को महिला थाना एवं ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों थाना प्रबंधक सहित स्टाफ हाजिर रहा। एसपी द्वारा दोनों थानों में रिकॉर्ड रूम, माल खाना व इमारत का निरीक्षण किया गया।

दोनों स्थानों पर एसपी द्वारा पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों को थाना का रिकॉर्ड दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था अच्छी रखने व शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करने के साथ-साथ लंबित अभियोगों का अति शीघ्र निपटारा करके पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने के बारे में प्रभावी निर्देश दिए गए। एसपी उपासना ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें। ट्रैफिक थाने के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि जनता के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें। आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story