सिरसा: सीएम के दौरे को लेकर एसपी ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सीएम के दौरे को लेकर एसपी ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण


सिरसा, 10 जून (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 11 जून के सिरसा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।

मुख्यमंत्री सिरसा की अनाज मंडी में संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। एसपी ने एयरफोर्स से लेकर अनाज मंडी तक सभी रूटों का निरीक्षण करते हुए अन्य वैकल्पिक रूटों का भी अवलोकन किया।

एसपी ने कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, चेकिंग पॉइंट, हेलीपैड और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की तैनाती के स्थानों का भी अवलोकन किया और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जएगी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने तैयारियों का उद्देश्य मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करना और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देना है। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। उन्होने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए तथा कानून तोडऩे वालो से सख्ती से निपटा जाए। जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की चूक बर्दाशत नहीं की जाएगी। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि चप्पे-चप्पे की जांच करें और असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पूरी तरह निगरानी बनाए रखें। पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से भी आग्रह किया गया है कि आमजन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्किग करने में सहोयग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story